Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

तमंचे की नोक पर श्याम मार्बल में लूटपाट करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

हल्द्वानी। विगत माह बदमाशों ने श्याम मार्बल की दुकान में घुसकर तमंचे की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के मामले में पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया था, उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी की कोर्ट से राहत नहीं मिल पायी। उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है ।

बता दें कि आरोपित अजय की जमानत अर्जी न्यायालय ने खारिज कर दी। डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया कि इसी साल चार मार्च को जयराम चौधरी पुत्र मोहन लाल, श्याम मार्बल बरेली रोड, हल्द्वानी द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि तीन मार्च को रात्रि 8:30 बजे जब वह व उनका कर्मचारी हरिराम अपने प्रतिष्ठान में थे, तभी तीन व्यक्ति अन्दर घुस गए। जिसमें से दो ने हेलमेट पहना था। एक ने मेरे व दूसरे ने कर्मचारी पर तमंचा तान दिया। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

इसी दौरान मोबाइल फोन पर किसी का कॉल आई तो लुटेरे ने फोन रिसीव नहीं करने दिया व लूटकर रख लिया। तीसरे युवक गल्ले में रखे 2200 व एक पन्नी में दीपावली पूजन के लिए रखे 1100 रुपये, आधार कार्ड, दुकान के विजिटिंग कार्ड व अन्य कागजात लूटकर ले गये। इस आपाधापी में हेलमेट दुकान पर छोड़कर भाग गये। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।11 मार्च को मुखबिर ने सूचना दी कि पुलिस को जिनकी तलाश है, वह बाइक से हल्द्वानी आ रहे हैं व मंदिर के पास खड़े हैं। सूचना पर एसआई दिनेश जोशी पुलिसकर्मियों के साथ मोतीनगर पहुंचे। पुलिस ने सामने से आती बाइक देख ली तो बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी मगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद निवासी ग्राम थारू तिसौर, थाना सितारगंज उधम सिंह नगर, सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा निवासी खटीमा रोड, मंगलमय ज्वैलर्स सितारगंज, कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ग्राम पाटिया सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके पास तमंचा, नगदी व मार्बल कारोबारी के कार्ड बरामद किए।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर में निकाली गई गोल्ज्यू संदेश यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया।पुलिस पूछताछ में बताया कि हम तीनों दोस्त हैं, चाकू व तमंचा दिखाकर व जान माल की धमकी देकर राहगीरों से लूटपाट करते हैं। जब श्याम मॉर्बल की दुकान पर लूटपाट की थी और हमें पता चल गया था कि इसने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। हम लोगों की फोटो उसके सीसीटीवी कैमरे में आ गयी है। उन्होंने राज खोला कि मोटरसाईकिल के नम्बर प्लेट को टेप लगाकर छिपा देते हैं। मोटरसाईकिल चालक सुनील द्वारा बताया गया कि यह बिना नम्बर की मोटरसाईकिल खटीमा जजी के सामने से चोरी की थी। जिसकी रिपोर्ट वाहन स्वामी मो अकरम द्वारा दर्ज कराई थी इस मोटरसाईकिल का प्रयोग लूट आदि में करते हैं। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर गौला बाईपास के पास से लूटा गया मोबाइल झाड़ियों से बरामद कर लिया। बदमाशों ने बताया कि मोबाइल पर बार बार कॉल आ रहे थे, इस वजह से मोबाइल को फेंक दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News