कुमाऊँ
खटारा पुराने डंपर सड़कों पर दिखे तो होगी करवाई
सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत ने जिलाधिकारी से की शिकायत
हल्द्वानी। पुराने खटारा डंपर रोड पर दिखे तो सोशल वर्कर देंगे जिला अधिकारी को फोन पर सूचना और होगी करवाई। यह बात जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने सामाजिक कार्यकर्ता बी सी पंत की शिकायत पर की। उन्होंने पंत से कहा पुरानी खटारा गाड़ी दिखे तो मुझे गाड़ी नंबर उपलब्ध करा दो सख्त कार्रवाई होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत ने बताया गौला नदी में 25 से 30 साल पुराने खटारा डंपर चल रहे हैं । उन्हें कहा इन्हें 15 साल के बाद का परमिट कौन दे रहा है इसकी जाँच की जाय। इन डंपरों के कारण आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। रास्ते में किनारे किनारे चल रहे लोक सुरक्षित नहीं है।
श्री पन्त ने बताया कि न तो इन डंम्परो में टायर न इनकी कंडीशन ठीक, वाबजूद गाड़ी इस कदर रोड पर चल रही है। जब गड्ढे में वह गाड़ी चलती है ,तो पूरी गाड़ी गिरने की जैसी स्थिति होती है। श्री पंत ने कहा अभी कुछ दिन पूर्व पुरानी गाड़ी द्वारा एक्सीडेंट हुआ है फिर भी प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा।