उत्तराखण्ड
शासन का बड़ा फैसला, इस आईएएस को दी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी, बनाया प्रभारी सचिव
आईएएस आर राजेश कुमार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शासन की ओर से होल्ड पर रखे गए आईएएस आर राजेश कुमार को नई जिम्मेदारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें आईएएस सोनिका के विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। इसके साथ ही आईएएस सोनिका से अतिरिक्त भार हटा दिया गया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आईएएस डॉ राजेश कुमार को प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एनएचएम व हेल्थ सिस्टम देव प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस सोनिका से उक्त विभागों की जिम्मेदारी वापस लेते हुए 18 जुलाई की शाम यह आदेश किये गए।गौरतलब है कि आईएएस आर राजेश कुमार ने दून डीएम रहते हुए भू,खनन, शराब माफिया, भिक्षावृति आदि के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए थे। इस बीच, राष्ट्र्पति पद की उम्मीदवार मुर्मू के दून आगमन ओर प्रोटोकॉल को लेकर उठे सवाल के बाद शासन ने डीएम व एसएसपी जनमेजय खण्डूड़ी का तबादला कर दिया था।