कुमाऊँ
बाइक रैली निकाल कर मनाया स्वतन्त्रता दिवस
हल्द्वानी। स्वतन्त्रता दिवस, आजादी का अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान कुणाल रंधावा के नेतृत्व में लगभग 300 मोटर बाइक रैली निकाली गई।
रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली मुख्य बाजार से होते हुए रानीबाग से लेकर गोरापढ़ाव तक फिर शहर के मुख्य मुख्य मार्ग से होते हुए तिकोनिया पर समाप्त हुई। रैली में शामिल शहर के सभी देश भक्त थे तथा जिले के भाजपा अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिला। जानकारी देते हुए भाजपा नेता दिनेश रंधावा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर युवाओं में अत्यधिक उत्साह और जोश देखने को मिला। लगभग तीन सौ युवाओं ने बाइक रैली निकालकर स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।