उत्तराखण्ड
भाजपा उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही- कौशिक
भाजपा के खेमे से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है,जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर भी दी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत पोस्टल बैलेट के जरिए सेना के जवानों पर सवाल उठा रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के कारणों को ढूंढने का काम कर रही है।
पार्टी के भीतर विधायकों के भीतर घात के आरोपों पर कहा कि अगर किसी विधायक को लगता है कि उनके साथ भतीरघाट हुआ है, तो लिखित में शिकायत कर सकता है। पार्टी शिकायत मिलने पर जांच करेगी और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई करेगी।