कुमाऊँ
भाजपा चाहे जितने मुख्यमंत्री बदल ले 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती: वरुण
हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री वरुण प्रताप सिंह भाकुनी ने जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत साड़े 3 माह 11 दिन की तीर्थ यात्रा कर वापस दिल्ली लौट गए । उन्होंने कहा आज भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है भाजपा कहती कुछ और, करती कुछ और है।
श्री भाकुनी ने कहा सवा 4 साल के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 मुख्यमंत्री बदल दिए गए लेकिन आम जनता के हित में डबल इंजन की सरकार कुछ न कर सकी जबकि पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भाजपा ना तो कोई विकास कार्य कर पाई और न ही कोई विजन व दूरदृष्टि इन 4 सालों में दिखाई दी।केवल भ्रष्टाचार और अपनेअपने लोगों को रेवड़ी बांटने के अलावा भाजपा कोई कार्य नहीं कर सकी ।
हरिद्वार में कोविड-19 के वैक्सीनेशन में जो महा घोटाला सामने आया उसकी ईमानदारी से जांच की जाए तो उसमें पूर्व मुख्यमंत्री तथा कई वरिष्ठ अधिकारी जांच के दायरे में आ जाएंगे और करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार प्रमाणित हो जाएगा । आज जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं सब गढ़वाल मंडल में हो रहे हैं कुमाऊं मंडल की घोर उपेक्षा की गई है और ना ही कुमाऊं मंडल से कोई मजबूत मंत्री है । संगठन में कोई मजबूती प्रदान करने की इच्छा शक्ति भाजपा के कार्यकाल में दिखाई नहीं दी ।
भाजपा को हल्द्वानी में नेता व विपक्ष एवं प्रदेश की लोकप्रिय नेता स्वर्गीय डाक्टर इंदिरा हृदयेश की मृत्यु से उत्पन्न सहानुभूति उनके पुत्र को प्राप्त ना हो जाए इस भय से एवं गंगोत्री विधानसभा सीटों में अपनी हार साफ दिखाई दे रही थी जिस कारण विधानसभा चुनाव से पहले तीसरा मुख्यमंत्री प्रदेश को थोपा जा रहा है । वरुण भाकुनी ने कहां 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है जिसका पूर्व आभास भाजपा को हो चुका है और उत्तराखंड में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी ।