उत्तराखण्ड
टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से एक एक पाई का हिसाब मांगे जाने की तैयारी में संरक्षक मंडल
टनकपुर। श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन टनकपुर के आगामी चुनाव एवं यूनियन पदाधिकारियों से आय का ब्यौरा मांगे जाने को लेकर आज यूनियन कार्यलय में संरक्षक मंडल K N पाण्डेय के नेतृत्व में टैक्सी वाहन स्वामियों की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के आगामी चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा की गई साथ ही तय किया गया की आगामी एक नवम्बर को सभी टैक्सी वाहन स्वामियों की मौजूदगी के बीच यूनियन में रहे पदाधिकारियों से आय का ब्यौरा माँगा जायेगा। वही चुनाव की तारिक पर भी आपसी सहमति से विचार किया जायेगा।
इस बैठक में संरक्षक मंडल K N पाण्डेय, मदन कुमार, दीपक जोशी, विजय गिरी,शंकर पाल, विनय कुमार,नारायण गेंडा,विकास पाल,हरीश भट्ट, निगम गुप्ता आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट – विनोद पाल