Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

इस मैदान की झाड़ियों के सामने मिली लाश ,सूचना पर पहुंची पुलिस,इलाके में हड़कंप

रुद्रपुर इलाके में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मची है बता दें कि गुरूवार को गायब हुए रूद्रपुर के खेड़ा मोहल्ले के एक पेंटर का शव मोदी मैदान के सामने झाड़ियों से बरामद हुआ है। उसके के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। माना जा रहा है कि किसी भारी चीज से उसे सिर पर हमला कर हत्या की गई है।

झाड़ियों में शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। लेकिन फिलहाल पुलिस लाश को लेकर एक गफलत में है। दरअसल पुलिस के मुताबिक लाश गलने लगी थी जो कि एक दिन पुराने शव के साथ नहीं हो सकता। फिलहाल पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपेार्ट का इंतजार कर रही है।मिली जनकारी के अनुसार अब से कुछ देर पहले शाम को किच्छा बाइपास रोड स्थित मोदी मैदान के सामने झाड़ियों में लोगों को एक लाश दिखई पड़ी।

यह बात देखते ही देखते पूरे इलाके में जंगल की आग की तह फैल गई। सूचना पर कोतवाल बिजेंद्र शाह, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे।मृतक की पहचान खेड़ा निवासी 32 वर्षीय इमरान पुत्र मुकद्दर अली के रूप में की। इसका पता चलते ही इमरान का छोटा भाई आजम और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। आजम के अनुसार इमरान पेंटर का काम करता था। गुरुवार सुबह 10 बजे वह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा।

इस पर उन्होंने उसकी खोजबीन की लेकिन नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। इससे उसकी हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। कोतवाल बिजेंद्र शाह के अनुसार इमरान की लाश गलने लगी है, शव एक दिन पुराना नहीं लग रहा है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, हल्द्वानी मेयर सीट पर ललित जोशी को दिया टिकट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News