उत्तराखण्ड
नैनीताल के भूमियाधार में संदिग्ध हालात में मिला ग्रामीण का शव, हादसे की आशंका
नैनीताल जिले के भूमियाधार क्षेत्र से सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के पास एक पगडंडी में खून से सना हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अनूप कुमार उर्फ जोगा के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी थे।
घटनास्थल भावली मार्ग पर स्थित शिव मंदिर से नीचे की ओर जाने वाले एक रास्ते पर है। सुबह के समय ग्रामीणों की नजर जब इस ओर पड़ी तो उन्होंने जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़े शव को देखा और तत्काल तल्लीताल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसओ रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की गई।
प्रारंभिक जांच में घटनास्थल के आसपास बाइक के घिसने के निशान और खून के धब्बे पाए गए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि अनूप की मौत किसी सड़क हादसे में हुई होगी। आशंका यह भी है कि रात के समय बाइक से गिरने या किसी वाहन से टकराने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई हों और अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई हो।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि मृत्यु के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। अनूप की अचानक और रहस्यमयी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई स्तब्ध है और स्पष्ट जानकारी का इंतजार कर रहा है।
घटनास्थल पर एसआई सतीश उपाध्याय, श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल मब्बु मियां, हरीश नाथ, मलकीत और दीपक जोशी सहित पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
















