कुमाऊँ
प्रेम प्रसंग के चलते दे दी जान, कोसी के पास मिला युवक का शव
रामनगर। प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में आज रामनगर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक का शव कोसी नदी के पास से मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेस प्रसंग के चलते विशाक्त पदार्थ गटक कर जान दे दी। पुलिस मामले को प्रेम पसंग से जोड़कर देख रही है। ज्ञात हो कि मृतक युवक रानीखेत की युवती से प्यार करता था। इस बात की जानकारी युवती ने मृतक के दोस्तों को मैसेज पर दिया। उसने मैसेज देकर बताया कि उसके दोस्त ने जहर खा लिया। वह देख लें। बाद में कोसी नदी के पास प्रेमी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक ग्राम मदनपुरा छोई विनोद सिंह( 21) हनुमानधाम के बाहर एक होटल में काम करता था। रविवार रात में वह घर से खाना खाकर निकला। सोमवार को उसका शव कोसी नदी के पास मिला। विनोद के भाई विजय सिंह ने शव की शिनाख्त की।
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि जिस होटल में विनोद काम करता था। उसके आसपास रानीखेत की एक युवती भी काम करती थी। दोनों में दोस्ती हो गई। संभावना जताई जा रही है कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने विनोद के दोस्तों को मैसेज किया कहा कि वह विनोद के बारे में पता कर लें, उसने जहर खाया है। लेकिन दोस्त मैसेज रात में नहीं देख पाए। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि मामला प्रेम पसंग से जुड़ा हुआ है।
















