कुमाऊँ
वाहन समेत खाई से निकाला युवकों का शव
हल्द्वानी । हल्द्वानी- नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो युवकों के शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों शव को खाई से बाहर निकाला और शव पंचनामा के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप, राजा कॉलोनी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया दोनों युवक सड़क हादसे का शिकार हुए हैं, युवकों का वाहन भी खाई से बरामद कर लिया गया है। मृतकों की शिनाख्त 23 वर्षीय राजकुमार और 21 वर्षीय राम लखन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हल्द्वानी के खालसा इंटर कॉलेज में फार्मेसी की परीक्षा देने के बाद घूमने निकले हुए थे।