कुमाऊँ
अखबार बेचने वाले लड़के ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हल्दूचौड़ क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है यहां अज्ञात कारणों के चलते दसवीं के छात्र ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से उसकी मां का रोरो कर बुरा हाल है।मुड़िया बरेली निवासी मुरारी लाल हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम आवासीय कॉलोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। मुरारी का 10वीं में पढ़ने वाला बड़ा बेटा विशाल उम्र 15 वर्ष अखबार वितरण का काम भी करता है। विशाल के पिता मुरारी दो दिन पूर्व किसी काम से लखनऊ गए थे। शुक्रवार की रात सोते समय उसने अपनी माँ से सुबह जल्दी उठकर रस्सी कूदने के लिए रस्सी मांगी। लेकिन मां ने रस्सी नही होने के चलते उससे मना कर दिया। जिसके बाद वह आधी रात तक जागता रहा।
शनिवार की प्रातः वह 5 बजे उठा और अपनी मां से बोला कि मैं 6 बजे अखबार बांटने जाऊंगा जिसके बाद उसकी मां फिर से सो गई। 6 बजे जब उसकी मां उठी तो दरवाजे में बाहर से चिटकनी लगी थी। धक्का मारकर बमुश्किल दरवाजे खोलकर देखा तो विशाल को कमरे के बाहर टिनशेड के एंगिल में रस्से के सहारे लटका हुआ दिखा। शोर मचा कर उसने आसपास के लोगों को बुलाया। लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी।विशाल की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं हंसमुख और मिलनसार व्यवहार के धनी विशाल की मौत से कॉलोनी क्षेत्र में शोक की लहर है। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि किशोर द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।