Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

स्पा सेंटर की आड़ में बुआ- भतीजे मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़

हल्द्वानी में पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के द्वारा गत सायं दुर्गा सिटी सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया। और यहां से 5 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने केयर टेकर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि संचालिका समेत तीन लोग फरार हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को स्पा-19 में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। गुरुवार को पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो संचालिका समेत कई लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने केयर टेकर देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। इनमें से एक लड़की काठगोदाम, दो दिनेशपुर और दो दिल्ली की रहने वाली हैं।

सभी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है।रेस्क्यू की गई लड़कियों ने बताया कि उन्हें लालच देकर गलत काम करवाया जा रहा था। स्पा सेंटर की संचालिका हल्द्वानी निवासी निर्मला जोशी है, जो अपने सगे भतीजे मनीष खाती के साथ मिलकर रैकेट चला रही थी। मैनेजर कौशल भी इसमें उनका साथ देता था। ये तीनों फरार हैं।

लड़कियों ने बताया कि स्पा में आने के बाद ग्राहक रजिस्टर पर लिखकर अपना फीडबैक भी देते थे। आरोपियों ने उन्हें पहले सिर्फ मसाज के लिए सेंटर में रखा था, लेकिन बाद में गलत काम भी कराने लगे। मना करने पर सैलरी रोक दी जाती थी, रसूखदारों का डर दिखाया जाता था। स्पा सेंटर में हर दिन 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई होती थी। पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू की गई लड़कियों में से तीन की उम्र बहुत कम है, उनके नाबालिग होने की आशंका है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी ललिता पांडे ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के साथ इनकी प्रॉपर्टी भी सीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  दानू इंटर कॉलेज ने धूमधाम से मनाया 39 वां स्थापना दिवस
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News