कुमाऊँ
सीएम के खिलाफ किसी भी सीट से लड़ने का बिगुल क्या बजाया सरकार दमन पर उतर आयी:जोशी
हल्द्वानी। उक्रांद के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी भी सीट से लड़ने का बिगुल क्या बजाया सरकार दमन पर उतर आई । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में किसी एक व्यक्ति का वीडियो शेयर करने की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी।
श्री जोशी ने कहा पहले कोतवाली से फोन आया फिर भोटिया पड़ाव चौकी का एक सिपाही ने फोन करके बताया कि आपको इंचार्ज साहब ने बुलाया है । जनता से जुड़े होने के नाते और एक जागरूक नागरिक होने के कारण मैंने बिना सोचे समझे उस व्यक्ति के साथ पुलिस चौकी चला गया वहां पर बिना किसी बात के पौने दो बजे से 4:बजे तक बैठाये रखा। जब सिपाहियों से बुलाने का पूछा तो बोले हमें कुछ पता नहीं जब इंचार्ज साहब आएंगे वही बताएंगे ।
शाम के 4:00 बजे इंचार्ज साहब आए और पता चला कि हमने सोशल मीडिया में किसी व्यक्ति का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह हमारी नदी को गंदा कर रहा था, उनका कहना था कि सोशल मीडिया की देहरादून से मॉनिटरिंग की जा रही है कि इससे माहौल खराब होने का डर है। उक्रांद नेता ने कहा सरकार दमन पर उतर आई है हम भी देखेंगे जोर है कितना दमन में तेरे। एक कानून के जानकार व्यक्ति को बिना किसी कारण के 2 घंटे पुलिस चौकी में बैठा सकते हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा यह सोचने का विषय भी है। पुलिस ने फिर अंत में ₹ 250 का चालान काट कर भेज दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम पर श्री जोशी ने कहा की वर्तमान सरकार की मानसिकता और उनकी दमनकारी नीति का पता चलता है।