Connect with us

उत्तराखण्ड

हमलावर हो रहे निराश्रित आवारा पशुओं को सुरक्षित पड़कर पंजीकृत गौशाला में भेजे जाने का अभियान लगातार जारी


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – जिला प्रशासन द्वारा और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर के आदेशानुसार नगर पालिका के पर्यावरण मित्र एवं कार्यदायी संस्था के, पी, एस, के कर्मचारीयों द्वारा टनकपुर नगर में आवारा घूम रहे निराश्रित गौवंशीय पशुओं को सुरक्षित पड़कर पंजीकृत गौशाला नित्य आश्रम कालाझाला में पहुंचा जा रहा है इसी क्रम में

आज दिन मंगलवार को भी 6 निराश्रित आवारा पशुओं को गौशाला में पहुंचाया गया भूपेंद्र प्रकाश जोशी अधिशासी अधिकारी नें बताया पकड़े गए निराश्रित आवारा घूम रहे कुछ पशु लोगों पर हमला कर रहे थे जिनको चिन्हित कर सुरक्षित पकड़ कर पंजीकृत गौशाला में भेजा गया जिससे आम जनता नें राहत की सांस ली है आगे भी नगर पालिका द्वारा ऐसे आक्रामक पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई निरंतर की जाएगी इस दौरान लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता, बसंत राज चंद वरिष्ठ लिपिक, विनोद चंद बिष्ट वरिष्ठ सहायक, मोहित, संजय, संजीव, सुधीर, अमित, सुनील, शक्ति, नीरज, मधुसूदन, शिवा आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप, बोला उसने मुझे… देखें वीडियो

More in उत्तराखण्ड

Trending News