Connect with us

उत्तराखण्ड

टिहरी में हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं की कार

टिहरी के प्रतापनगर में चारधाम यात्रियों से सवार कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में चालक समेत चार लोग सवार थे।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी श्रद्धालुओं की कार
हादसा रविवार को प्रतापनगर के नगर पंचायत लम्बगांव के उत्तरकाशी मोटर मार्ग का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लम्बगांव बाजार से तीन किलोमीटर दूर चवाड़ बैंड के पास श्रद्धालुओं की कार होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कार में उत्तर प्रदेश के यात्री सवार थे।

चारधाम यात्रा पर आए थे श्रद्धालु
सभी यात्री चारधाम यात्रा के लिए गंगोत्री से केदारनाथ की ओर जा रहे थे। यात्री घनसाली से केदारनाथ की ओर जाने वाले मार्ग से भटकर लम्बगांव श्रीनगर वाले मार्ग पर चले गए। वहां से वापस लौटने के दौरान गाडी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों का रेस्क्यू शुरू किया।

सभी यात्री बताए जा रहे सुरक्षित
गनीमत रही कार में सवार सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। रात करीब आठ बजे तक स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी द्वारा कार को खाई से बाहर निकाला गया। कार में सवार सभी लोग सकुशल बताए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अब 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को रहेगा अवकाश

More in उत्तराखण्ड

Trending News