उत्तराखण्ड
डोईवाला में बोर्ड परीक्षा में असफलता बनी एक छात्रा की मौत का कारण, ज़हरीला पदार्थ खाने से गई जान
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां 12वीं बोर्ड परीक्षा में असफल रही एक छात्रा ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कुड़कावाला क्षेत्र की रहने वाली छात्रा का परीक्षा परिणाम जैसे ही सामने आया, उसने यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जौलीग्रांट हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के असफल रहने की जानकारी मिलते ही उसने ज़हर खा लिया था। घरवालों को जैसे ही इस बात का पता चला, वे बिना समय गंवाए उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
परिजनों ने बताया कि छात्रा पढ़ाई में बेहद मेहनती थी और परीक्षा परिणाम को लेकर काफी भावुक थी। परिणाम आने के बाद से वह चुपचाप थी और किसी से बातचीत नहीं कर रही थी। किसी को यह अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा और आत्मघाती कदम उठा लेगी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली डोईवाला से चीता पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है कि परीक्षा का दबाव बच्चों पर किस कदर भारी पड़ रहा है।
















