Connect with us

Uncategorized

ट्यूशन पढ़ने निकले बच्चे नहाने गए गदेरे में डूब कर दो की मौत।

गौचर। चमोली जिले में बरसाती नाले में नहाने गए पांच छात्र तेज बहाव में बह गए। दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि पुलिस व स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों को बचा लिया। मृतक बच्चे कक्षा नौ के छात्र थे। घटना कर्णप्रयाग के गौचर क्षेत्र की है।

कर्णप्रयाग थाना प्रभारी आरसी भट्ट ने बताया कि निजी विद्यालय के छात्र दिव्यांशु बिष्ट (13) निवासी ग्रेफ चौक, गौरव गुसाईं (13) निवासी डाट पुल, अंशुल चौधरी निवासी द्रोणागिरी, बाबी रावत निवासी घली बैंड और प्रियांशु बिष्ट निवासी श्रीकोट सोमवार शाम ट्यूशन पढ़ने गए थे।

वहां से पांचों छात्र गौचर बाजार के पास बहने वाले बरसाती नाले में नहाने चले गए। पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्चे बहने लगे। यह देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस व एसडीआएफ ने स्थानीय निवासियों की मदद से अंशुल, बाबी व प्रियांशु को बचा लिया, लेकिन दिव्यांशु व गौरव की मौत हो गई। उनके शव करीब 60 मीटर दूर मिले। अन्य तीन छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस वर्दी पहनकर बनाए गए रील्स वायरल वीडियो पर SSP NAINITAL प्रहलाद मीना का त्वरित संज्ञान, युवकों पर की कार्यवाही,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News