Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

अब सोडियम लाइट से जगमगायेगा हल्द्वानी शहर


-लगभग 27 करोड़ की लागत से लगेंगे इक्कीस हजार सोडियम बल्ब

हल्द्वानी । नगर निगम हल्द्वानी मे लगने वाली 21हजार सोडियम लाईटों का आज सांसद अजय भटट एवं मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। लगभग 27 करोड़, यानि 26.85 करोड़ की लागत से 21 हजार सोडियम बल्ब पूरे शहर में लगाये जायेंगे।


इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे सांसद श्री भटट ने कहा कि सोडियम लाईट लगने से बिजली के बिलों में जहां कमी आयेगी वहीं रात्रि में शहर सोडियम रोशनी से जगमगायेगा। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि जो भी योजनायें चलाई जा रही है उन योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही सरकार का लक्ष्य है।
मेयर डा0 रौतेला ने कहा यह भारत सरकार का उपक्रम है। सोडियम लाइट लगाने का कार्य ईईएसएल कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया प्रथम चरण में नगर में 21000 लाईटे लगाई जायेंगी। कम्पनी द्वारा इन लाईटों का रखरखाव सात वर्षो तक का अनुबंध किया गया है। श्री रौतेला ने कहा कि सोडियम लाईट लगने से विद्युत की खपत 50 प्रतिशत कम हो जायेगी। श्री रौतेला ने बताया कि यह कार्य दो से तीन माह के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने कहा सोडियम लाईट खराब होने पर टाॅल-फ्री नम्बर जल्द जारी कर दिया जायेगा। जिससे आम आदमी भी टाॅल-फ्री नम्बर पर खराब लाईट की जानकारी दे सकता है। मेयर ने कहा वर्तमान में नगर निगम मे जहां अभी तक नये वार्डो मे लाईटे नही है वहां पर भी सोडियम लाईटें लगाने का कार्य जल्द किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  ज्वैलर्स तथा शराब की दुकान में सेंधमारी कर सिलसिलेवार चोरी की घटना को दिया था अंजाम, आया पुलिस की गिरफ्त में

कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, उपाध्यक्ष उच्चशिक्षा उन्नयन समिति डा0 बहादुर सिह बिष्ट, उपाध्यक्ष केएमवीएम रेनू अधिकारी, उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अजय राजौर,जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, पार्षद नीमा तिवारी,रेनू तिवारी, तन्मय रावत, भूवन जोशी,महेश, रेनु टण्डन, महबूब अली,मण्डल अध्यक्ष नवीन पंत,सचिन साह,दीपक मेहरा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती,प्रताप बिष्ट,प्रतिभा जोशी, ज्ञानेन्द्र जोशी,विपिन जोशी,नीरज बिष्ट, आकाश गर्ग, संजय दुम्का, भूवन तिवारी,प्रदीप जनोटी,विशाल नेगी, गीता जोशी, हरीश मनराल, प्रकाश आर्य,योगेश शर्मा, हरिओम अरोडा,पनराम, हरीश पाण्डे, पंकज जोशी के अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल सिह, सहायक नगर आयुक्त बृजेन्द्र चैहान के अलावा बडी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News