उत्तराखण्ड
नगर पंचायत बनबसा जल्द शुरु करेगी हॉउस टैक्स, विकास कार्यों को मिलेगी गति
रिपोर्ट – विनोद पाल
बनबसा । नगर पंचायत बनबसा की और से नगर में विकास कार्यों को किये जाने के लिए अब नगर पंचायत हॉउस टेक्स लेनी की तयारी में सन 2014 में नगर पंचायत बनबसा का गठन हुआ था तब से अभी तक नगर पंचायत की और से हॉउस टैक्स नहीं वसूला जाता था जिस कारण नगर में विकास कार्य काफी प्रभावित हो रहे थे वहीं अब विकास कार्यों को किये जाने हेतु शासन के निर्देशों का पालन करते हुए नगर पंचायत बनबसा जल्द ही हॉउस टेक्स नियम लागु करने जा रही है।
ईओ दीपक चंद्र बुढ़लाकोटी ने बताया शासन के निर्देशों का पालन करते हुए बोर्ड बैठक की गई थी जिसमे हॉउस टैक्स लिए जाने के प्रस्ताव को पारित किया गया था इस दौरान नये नियम को लेकर नगर पंचायत नें हॉउस टेक्स नियम को लेकर लोगों की और से आपत्ति को जानना चाहा लेकिन किसी के द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई जिसके बाद अब नगर पंचायत बनबसा की और से हॉउस टेक्स वसूले जाने की तयारी पूरी कर ली गई है बहुत जल्द हॉउस टैक्स लिया जायेगा जिस से नगर पंचायत बनबसा के कोष में बढ़ोतरी व नगर में विकास कार्यों में काफी हद तक बढ़ोतरी होगी।






























