कुमाऊँ
बरसाती नाले की सफाई जेसीबी मशीन से प्रारम्भ
नगर पालिका परिषद टनकपुर के द्वारा विष्णुपुरी ज्ञान खेड़ा वार्ड नंबर 11 एवं रेलवे एरिया वार्ड नंबर 4 के मध्य बरसाती नाले के कारण दोनों वार्डों में हो रहे जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए नगरपालिका परिषद टनकपुर की प्रभारी अधिशासी अधिकारी खुशबू पांडेय एवं अध्यक्ष विपिन कुमार के दिशा निर्देश पर बरसाती नाले की सफाई जेसीबी मशीन से प्रारम्भ कराई गई।
जिसमें जेसीबी के द्वारा वर्षों पुराना कचरा नाले में से निकाला गया इसी कचरे के कारण यह बरसाती नाला जाम हो चुका था। आपको बताते चलें कि 20 मई 2021 को हुई भयंकर बरसात के कारण इस बरसाती नाले के पानी के ओवरफ्लो हो जाने के कारण विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर-11 के लोगों के घरों में पानी घुस गया था। जिससे वार्ड नंबर-11 के लोगों का काफी नुकसान हुआ था। जिससे दुखी और परेशान होकर के विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर-11 के लोगों ने अपने वार्ड की सभासद सविता बिष्ट के पुत्र विनोद बिष्ट के साथ समाजसेवी दिनेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद टनकपुर के प्रांगण में शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया था। और एक ज्ञापन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टनकपुर एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी खुशबू पांडेय को टनकपुर नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद के माध्यम से सौंपा था। जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। देर से ही सही अब जाकर के नगर पालिका परिषद टनकपुर हरकत में आया है। इस नाले की सफाई करने में अंग्रेजों के समय की पुलिया भी पूर्ण रूप से टूट गई है। जिसको नगर पालिका परिषद टनकपुर के द्वारा पुनः बनवाया जाएगा। बरसाती नाले की सफाई का कार्य टनकपुर नगर पालिका के सफाई नायक रामरतन वाल्मीकि और केपीएस.ग्रुप के इंचार्ज सुपरवाइजर अनुराग दुबे की देख रेख में कराया जा रहा है।
संवाददाता गौरव शर्मा टनकपुर