कुमाऊँ
एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 लाख 20 हजार रकम की स्मैक के साथ डंपर चालक को किया गिरफ्तार
स्मैक तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है यहां पर पुलिस व एसओजी की साझा टीम के हत्थे नशे का एक और तस्कर चढ़ा है। जिसके कब्जे से करीब 1.20 लाख रुपये की 12.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। नेपाली मूल का यह युवक हल्द्वानी से स्मैक लाकर छोटी—छोटी पुड़िया बनाकर यहां युवाओं को बेचता था। जो डंपर चलाने के साथ ही नशे का धंधा करता है। एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग पर निकली थी। इसी बीच अल्मोड़ा में लोअर माल रोड के गैस गोदाम तिराहे के पास एक युवक के संदिग्ध प्रतीत हुआ। टीमन ने उससे गहन पूछताछ की और तलाशी ली। तो उसके कब्जे से 12.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। यह 24 वर्षीय युवक संजीव कुमार गोश्वामी पुत्र भगवत गोश्वामी है। जो मूल निवासी सुरखेत, जिला- कैलाली (नेपाल) है और हाल निवासी- नियर सीएमओ आफिस अल्मोड़ा है।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।युवक से पूछताछ के बाद एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि अल्मोड़ा नगर में लंबे समय से स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर शिकायत पर एसओजी ने सतर्क दृष्टि गढ़ी थी। जिसके फलस्वरूप यह युवक दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नेपाली मूल का युवक संजीव कुमार डंपर चालक है, जिसके पास से स्मैक के साथ ही स्मैक बेचकर कमाए 8000 रुपये और इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ है। यह युवक लंबेे समय से डंपर चलाने के साथ ही बार—बार हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर लाता था और अल्मोड़ा में छोटी—छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचता था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली के उप निरीक्षक संतोष तिवारी, कांस्टेबिल जाकिर हुसैन, एसओजी के कांस्टेबिल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका व राजेश भट्ट शामिल रहे।

