उत्तराखण्ड
कमांडिंग ऑफिसर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का भ्रमण
रानीखेत। कमांडिंग ऑफिसर अनिल बॉस ने जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में 77 बटालियन एनसीसी एसडी सीनियर वर्ग छात्र, और 24 एस डब्लू सीनियर छात्रा वर्ग के लिए खोले जाने हेतु विद्यालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डी एस रावत के साथ एक औपचारिक बैठक की।
बैठक में विद्यालय के एनसीसी प्रभारी लाखन सिंह, उप प्राचार्य एसपी गंगवार, मंजीत सिंह, सोबन सिंह, अमृता मसीह एवं डीसी जोशी ने हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत क्षेत्रीय कमांडिंग ऑफिसर ने बताया जल्द ही 25 छात्र एवं 25 छात्राओं को एनसीसी सीनियर बटालियन में भर्ती किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक गणों, छात्र–छात्राओं एवं अभिभावकों द्वारा कर्नल अनिल बॉस का आभार व्यक्त किया।
बलवंत सिंह रावत