Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

समाजसेवी महेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य

रानीखेत। विकासखण्ड कार्यालय ताड़ीखेत में 01 सितम्बर को एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों द्वारा आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना पत्र भी दिये गये। जिसमें से कुछ कार्य किये गये और बहुत से लोगों को वापस जाना पड़ा। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी महेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया कि मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद प्रकट करना चाहूंगा जिनकी दूरदर्शिता व पहाड़ के लोगों के प्रति उनके अटूट प्रेम के चलते इस बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन संभव हो सका।

श्री अधिकारी ने कहा कि रानीखेत विधानसभा के आसपास के जितने भी ग्रामीण क्षेत्र हैं। मैं समस्त ग्रामीण जनता से यह कहना चाहूंगा कि जिन ग्रामीण लोगों के कार्य किसी भी कारणवश इस शिविर में पूरा नहीं हो पाये है, उन कार्यों को मैं और मेरी सहयोगी टीम आपके अधूरे कार्यों को पूरा करेगी। साथ ही आप सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि मेरी माताएं, बहने, बुजुर्ग जो भी शारीरिक विकलांगता व आर्थिक परेशानियों के चलते शिविर में नहीं आ सके। वह सभी मेरे इस नम्बर 79833 01800 पर संपर्क करें, और आपके कार्यों को कराने के लिए जो भी उचित व्यवस्था होगी मेरे द्वारा इसका पूरा प्रबंध निशुल्क किया जाएगा ।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है मैं आप सभी से वादा करता हूं, कि उन सभी योजनाओं का रानीखेत विधानसभा की जनता को लाभ मिले इसके लिए मैं सदा संकल्पबद्ध रहूंगा।

यह भी पढ़ें -  दानू इंटर कॉलेज ने धूमधाम से मनाया 39 वां स्थापना दिवस

बलवंत सिंह रावत

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News