उत्तराखण्ड
अल्पसंख्यक आयोग ने लिया सड़क हादसे का संज्ञान
हल्द्वानी। लालकुआं क्षेत्र में कल देर रात हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत के मामले का अल्पसंख्यक आयोग ने भी संज्ञान लिया है मरने वाले सभी चार लोग इंदिरा नगर के रहने वाले हैं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजार नईम नवाब ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत से फोन पर बात की है मजहर नईम नवाब का कहना है कि सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनको उचित मुआवजा दिए जाने की भी बात कही है वहीं इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं लाल कुआं में कल देर रात इंदिरा नगर के रहने वाले शाहिद सितारगंज से हल्द्वानी की तरफ आ रहे थे कि अचानक एक ट्रक से उनकी कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें सहित सहित उनके परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं परिवार के अन्य लोगों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं ।
बाइट – मजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग।