Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

ऑपरेशन मर्यादा के तहत जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा की गई ठोस कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के आदेशानुसार पुलिस महनिदेशक उत्तराखंड द्वारा तीर्थ स्थलों की मर्यादा व पर्यटन स्थलों की स्वच्छ्ता बनाये रखने हेतु वर्तमान में प्रचलित, ऑपरेशन मर्यादा के दृष्टिगत जनपद चंपावत के क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा अमरू बैंड, टिप्पिन टॉप, आठवां मील आदि स्थानों पर अमर्यादित आचरण कर लोक शांति विक्षुब्ध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 में चालान कर उक्त सभी व्यक्तियों को पर्यटन स्थल आगमन पर अपनी पर्यटन अवधि के दौरान पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए पर्यटन स्थलों को दूषित न किये जाने, अन्यथा हुड़दंग/ शांति भंग न किये जाने, सार्वजनिक स्थलों व पर्यटन केंद्रों में मादक पदार्थ/मद्यपान का सेवन न किये जाने एवं मर्यादित आचरण किए जाने व राज्य सरकार द्वारा निर्गत कोविड नियमावली का पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त समस्त विधिक कार्यवाही के दौरान कुल 09 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम व पर्यटन स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले कुल 13 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड -19 नियमावली 2021 के अन्तर्गत नियमानुसार चालानी कार्रवाई कर कुल 3550 रूपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया है।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News