Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सांप के डसने से महिला की हालत गंभीर

बागेश्वर। खेतो में काम करते समय एक वृद्व महिला को अचानक साँप ने डस लिया, महिला की तबियत खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाये, लेकिन तब तक देर हो गई थी, महिला के शरीर में सांप का जहर फैल गया उसकी हालत गंभीर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के चकलाना गांव निवासी मोहन सिंह की 65 वर्षीय पत्नी भवानी देवी आज सुबह अपने खेतो में काम कर रही थी, इसी बीच अचानक साँप ने उसे डस लिया, भवानी के चिल्लाने पर आसपास के खेतो में काम कर रही महिलाये वहां पहुँची तो देखा उसे सांप ने डस लिया, इस बात की सूचना उनके परिजनों को दी गई। परिजन आनन फानन में महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां इलाज कर रहे है चिकित्सक डॉ एल एस बृजवाल ने बताया की महिला को अस्पताल तक पहुँचने में देर हो गयी, उसके शरीर में सांप का जहर फैल गया। हालाँकि उसे बचाने का पूरा प्रयास पूरा किया जा रहा है।

रिपोर्ट-दीपक मेहता

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के सभी एंट्री पॉइंट में मुर्गियों, अंडों व फीड के आगमन पर पुनः एक सप्ताह की रोक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News