Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सत्ताधारी भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस,

सल्ट उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश भर में अस्पतालों में डॉक्टर नहीं होने से लोगों को इलाज के लिए दर- दर भटकना पड़ता है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत उपनल एवं संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है। विभिन्न विभागों के मिनिस्ट्रीयल कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिससे आम जन को अस्पताल, स्कूल तथा तहसीलों में अपने जरूरी कार्यो के लिए भटकना पड रहा है। ऐसे ही किसान आत्म हत्या करने को मजबूर है। पहले युवाओं को बेरोज़गार किया जा रहा फिर नशे में धकेला जा रहा है। रोजगार की योजना नही होने से पहाड़ से लगातार पलायन बढ़ता जा रहा है।
महंगाई का सबसे बुरा हाल है। 2014 में जो सिलेंडर 410 रुपए का था वह आज 900 रुपए का हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की स्तिथि इतनी खराब है कि हर घर जल हर घर नल योजना मजाक बन कर रह गया। लोगो को पानी लाने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। क्या ऐसे अच्छे दिन का वादा किया था भाजपा ने ?

देवेंद्र यादव ने कहा कि अब समय आ गया है भाजपा की सरकार को विदाई दे देने का, जिसकी शुरुआत सल्ट के आजादी की भूमि से कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को जिता कर होगी। इस मौके पर गंगा पंचोली ने कहा कि वो सदा ही सल्ट की क्षेत्रीय समस्याओं के निदान के लिए संघर्षरत रहेंगी। सभा में पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक नारायण पाल, जिला पंचायत सदस्य रितु कुमारी, कृपाल सिंह मेहरा, सुभाष चौधरी, यूनुस आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली, लुक हुआ वायरल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News