Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर करेगी जीत दर्ज: बिट्टू कर्नाटक


अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस सरकार पर, सरकार के अच्छे दिनों के वादों पर लोगों ने यकीन किया था वह मात्र मुंगेरीलाल के हसीन सपने और चुनावी जुमले साबित हुए। सरकार में आने से पहले भाजपा ने जनता से प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज 2 करोड़ रोजगार दे पाना तो दूर युवाओं को इस सरकार में और अधिक बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बेरोजगार त्रस्त हैं और जिसका जवाब वह इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपने मत के माध्यम से देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के परिपेक्ष में जिन नए चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतारा है वह स्वयं में युवा तुर्क हैं और वही दो सीटों पर पुरानी अनुभवी कांग्रेसी नेताओं को टिकट देकर यह सिद्ध किया है कि कांग्रेस जनता के पक्ष में कार्य करने वाले युवा और अनुभवी दोनों तरह के लोगों को बराबरी का मौका देती है। उन्होंने कहा कि 2014 तक जब यूपीए की सरकार थी अगर तब और आज 2024 जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है अगर इन दोनों सरकार के कार्यकालों का आकलन किया जाए तो स्पष्ट होता है कि 2014 के मुकाबले आज महंगाई 20 गुना बढ़ चुकी है। बेरोजगारी में 50% से अधिक का इजाफा हुआ है और भ्रष्टाचार की तो कोई सीमा ही नहीं है। उन्होंने कहा की जनता अब भारतीय जनता पार्टी की इस स्वयंभू सरकार से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता को लोक लुभावने वादे कर दो बार तो भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ चुकी है लेकिन इस बार इतनी आसानी से भारतीय जनता पार्टी जनता को बेवकूफ नहीं बना पाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ने अपना मन बना लिया है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार का जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत देकर और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल कर देगी।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव के लिए 8 राउंड की काउंटिंग पूरी

More in Uncategorized

Trending News