Connect with us

उत्तराखण्ड

ट्रेन में सवार लाश ने तय किया 108 किमी का सफर, उत्तराखंड पहुंचने तक किसी को भनक तक नहीं

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बरेली पोस्ट ऑफिस में कार्यरत 37 वर्षीय भानु प्रताप के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, भानु प्रताप पांच साल पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिससे उनका एक पैर काटना पड़ा था। तब से वे मानसिक तनाव में रहते थे और अक्सर बिना बताए ट्रेन में कहीं भी निकल जाते थे। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मंगलवार को बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन पर देरी से पहुंची। रूटीन चेकिंग के दौरान दिव्यांग कोच में एक व्यक्ति बेसुध मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाशी में उसकी जेब से आधार कार्ड, सल्फास की डिब्बी और मोबाइल फोन मिला। शव बरेली से काठगोदाम तक 108 किलोमीटर की दूरी तक ट्रेन में सफर करता रहा, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। इससे ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अजयकिशोर भंडारी हो सकते है चमोली कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्ष।

More in उत्तराखण्ड

Trending News