कुमाऊँ
ईद पर कोविड नियमों का होगा सख्ती से पालन
हल्द्वानी। वर्तमान में करोना (कोविड-19) के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के चलते काठगोदाम क्षेत्र के मुस्लिम समाज के जिम्मेदारान व्यक्ति द्वारा ईद की नमाज़ के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष से चर्चा की गई।
थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा ने कहा कि ईद के मौके पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। विदित है कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा ईद की नमाज़ को पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी सिर्फ पाँच लोगों को नमाज अदा किये जाने संबधी आदेश जारी किये गए हैं। आदेश के बारे मे अवगत कराते हुए काठगोदाम ईदगाह में ईद की नमाज़ केवल पांच आदमियो द्वारा ही नमाज़ अदा करने की अपील की गई। जिस पर काठगोदम जामा मस्जिद कमेटी ओर दरगाह / ईदगाह कमेटी के जिम्मेदारान ने पुलिस प्रशासन को आस्वस्त किया की मुस्लिम समाज पुलिस द्वारा ईद की नमाज़ के ताल्लुक़ से जारी आदेश का पुरी तरह पालन करेगा। उन्होंने कहा कोराना काल की इस महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो/गाईड लाइन का पालन करते हुए ईदगाह मे केवल पांच आदमियो के द्वारा ही नमाज़ अदा करने की बात कही गई ।
इस मौके पर जामा मस्जिद कमेटी काठगोदाम के सदर अब्दुल बासित खान, दरगाह/ ईदगाह कमेटी के सदर सय्यद रफत अली, सचिव-हसमत अली, शमशेर अली, मो0 असलम, अफसर हुसैन, असगर अली, नफीस अहमद, शमशाद हुसैन आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-गुरमीत सिंह