कुमाऊँ
संदिग्ध अवस्था मे मिला वनकर्मी का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
भवाली। सैनिटोरियम स्थित आवास में वन कर्मी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से वन विभाग समेत इलाके में हड़कंप मच गया। भवाली रेंज के वन दरोगा खट्टी बल्लभ जोशी (59) पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी के ऑफिस ना आने पर उन्हें ढूंढने के लिए दो वन दरोगा सूरज व वीरेंद्र बोरा उन्हें ढूंढने के लिये उनके आवास में गए। जहां जोशी की अर्धनग्न अवस्था में पलंग से लटकी लाश देखकर वह हतप्रभ हो गए। आनन फानन में उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया शव के पास से भारी मात्रा में खून भी गिरा हुआ है, शव पलंग से लटका हुआ अर्धनग्न स्थिति में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।