उत्तराखण्ड
मरी हुई औरत को जिंदा दिखा कर बेची,जमीन पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। यहां पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, एक शख्स ने मृत महिला को कागजों में जिंदा दिखाकर उसकी जमीन बेच दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है। मृत महिला के बेटे ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक कमलानगर पथरी में रहने वाली शरबती देवी ने साल 1986 में भोगपुर क्षेत्र में रघुवीर सिंह से जमीन खरीदी थी। तब से ये जमीन शरबती देवी के नाम पर थी। साल 2002 में शरबती देवी की मौत हो गई। साल 2010 में भोगपुर में ही रहने वाले राजकुमार ने इस जमीन को बेचने की प्लानिंग की। उसने अपने दोस्तों संग मिलकर षडयंत्र रचा और एक महिला को शरबती देवी बताकर यह जमीन ज्वालापुर निवासी रजत जैन को बेच दी।
गवाह के तौर पर खुद को शरबती देवी का बेटा बताकर कागजों पर हस्ताक्षर भी कर दिए। साल 2019 में शरबती देवी का वास्तविक बेटा मेम कुमार जमीन के कागजात प्रमाणित कराने पहुंचा तो जमीन के मालिक के तौर पर रजत जैन का नाम देख उसके होश उड़ गए। बाद में मेम कुमार ने इस संबंध में केस दर्ज कराया। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली में 5 जनवरी 2020 को राजकुमार निवासी भोगपुर और रजत जैन निवासी शास्त्रीनगर समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मामले में दूसरे आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। हरिद्वार के रुड़की में भी जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता जितेंद्र ने बताया कि आदर्श नगर में उसका प्लाट है, जिस पर गोविंद नाम के शख्स ने कब्जा करने के साथ ही धोखे से जमीन की फर्जी नोटरी करा ली। जितेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गोविंद और उसकी पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।