कुमाऊँ
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत
रुद्रपुर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया बता दें कि मामला गावा चौक पर ट्राला संख्या यूपी 25 सीटी- 6302 के चालक ने ट्राले को तीव्र गति से अचानक काशीपुर बाईपास रोड पर मोड़ दिया। इसी बीच बाइक संख्या यूपी 22 एक्स 3137 से जा रहे बाइक सवार दो लोग ट्राले की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख चालक ट्राला छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों के सर जहां बुरी तरह कुचल गए वहीं शरीर कई टुकड़ों में बिखर गए।
सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। मृतकों के पास मिले कागजात के आधार पर मृतक युवकों की शिनाख्त देवेंद्र पुत्र रमेश चंद्र उम्र 26 वर्ष निवासी जालिम नगला थाना भोजीपुरा जिला यूपी बरेली तथा एवन पुत्र रामदास उम्र 30 वर्ष निवासी गुलरिया थाना मिलक जिला रामपुर यूपी के रूप में हुई।थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी ट्रक चालक अब्दुल रऊफ पुत्र हमदर अली निवासी ग्राम जादवपुर थाना भोजीपुरा जिला यूपी को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
















