कुमाऊँ
संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत
अल्मोड़ा। यहां पुलिस लाइन के पास किराये के मकान में रह रही एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के पास रहने वाली महिला नीमा भाकुनी उम्र 42 पत्नी सुन्दर सिंह भाकुनी किराये के मकान में रहती थी। आज तड़के उनके घर में अचानक हल्ला होने लगाए हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग जब कमरे में गये तो महिला अधजली हालत में मृत मिली। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति सुन्दर सिंह भाकुनी सेना में इस वक्त लखनऊ में तैनात हैं। बड़ा बेटा गौरव देहरादून से बीटेक कर रहा है जबकि छोटा बेटा सौरभ अल्मोड़ा में आर्मी स्कूल में पढ़ रहा है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि महिला कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। हाल ही में देहरादून से इलाज कराकर लौटी थी। बहरहाल पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।