कुमाऊँ
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
लालकुआ। आज प्रातः पन्तनगर हल्दी के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को सुबह पन्तनगर लालकुआ थाना क्षेत्र हल्दी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस लालकुआ ने मृत व्यक्ति की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस शव को रेलवे स्टेशन ले आई जहां शव के पोस्टमार्टम कि कारवाई कि जा रही है। मृतक की आयु लगभग 42 वर्ष प्रतीत हो रही है अनुमान है कि रेलवे लाइन पार करते समय अथवा रेलवे लाइन के किनारे से गुजरते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। कुछ लोगों का मानना है कि मृतक टांडा रेंज के वनखत्तों का रहने वाला हो सकता है।