उत्तराखण्ड
बाइक सवार भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत
देहरादून। यहां बसंत विहार थाने के अंतर्गत अंबीवाला टी स्टेट में बीती देर रात बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों की ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गई। दो बेटों को खोने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई दुकान चलाते थे जो की रात को दुकान बंद करके वापस लौट रहे थे। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबीवाल टी स्टेट के नया गांव पेलियो निवासी प्रीतम सिंह (47 वर्ष) पुत्र अमर सिंह और उनके भाई करतार सिंह (30 वर्ष) की प्रेमनगर में ऑप्टिकल की दुकान है। दोनों मूल रूप से जमालपुर कालोनी लुधियाना पंजाब के निवासी हैं। बीती शुक्रवार रात दोनों दुकान बंद कर के बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवर टेक की कोशिश की और ओवरटेक के चक्कर में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्रेमनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक चालक पलवल की तरफ फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है और उसकी तलाश की जा रही है। दो बेटों को खोने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।