उत्तराखण्ड
मधुमखियों के छत्ते तोड़ने गए युवक की मौत
रामनगर । विकास खण्ड मालधनचौड़ क्षेत्र में रविवार को एक युवक मधुमखियों के छत्ते तोड़ने के लिये पेड़ में चढ़ गया। उसी दौरान उस पर मधुमखियों ने हमला शुरू कर दिया। जिस कारण युवक पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है की रविवार की शाम ग्राम पटरानी मालधनचौड निवासी नरेश राम उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र भवानी राम गांव के ही कुछ लड़कों के साथ जंगल में पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था। बताया जा रहा है कि छत्ता तोड़ने से पहले इन युवाओं द्वारा पेड़ के नीचे आग भी लगा दी गई थी। छत्ता तोड़ने के दौरान मधुमक्खियों ने नरेश व उसके साथियों पर अचानक हमला बोल दिया। जिससे नरेश घबराकर पेड़ से नीचे गिर गया और आग की लपटों ने घिर गया।आग से झुलसी हुई हालत में उसे उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं एस एस आई जयपाल चौहान ने बताया की शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा तथा उसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी।