Connect with us

उत्तराखण्ड

नरेंद्रनगर मार्ग पर बोल्डर गिरने से मार्ग बंद,जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा मलबा

पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे सड़कों पर यातायात करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है।


नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।

भारी बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा भी पर्वतीय इलाकों में सफर के दौरान सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसे के घायलों का हाल जानने पहुंचे सांसद अजय भट्ट, मृतकों के परिजनों को ढाढस बधाया

More in उत्तराखण्ड

Trending News