Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

25 मोटर मार्गो के चकाचक होने की मांग हुई पूरी

उत्तराखंड के वासियों के लिए कभी खुशी की खबर सामने आ रही है जहां पर काफी लंबे समय से चकाचक सड़कों को लेकर उठ रही मांग को आखिरकार देहरादून में स्वीकृति मिली गई है विधान सभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों में वार्षिक अनुरक्षण मद एवं राज्य मद के तहत 25 मोटर मार्गों के डामरीकरण की स्वीकृति मिल गई है। क्षेत्रीय विधायक व उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट में सतपाल महाराज के जन सम्पर्क अधिकारी राय सिंह नेगी ने कहा कि विधायक के प्रयासों से वर्ष 2020-21 में जीर्ण-शीर्ण मोटर मागों के डामरीकरण हेतु क्षेत्रीय जनता वर्षों से मांग कर रही थी। इस सम्बन्ध में हाल ही में विधायक सतपाल महाराज ने प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को अपने कैम्प कार्यालय में बुलाकर क्षेत्र की अधिक से अधिक मोटर मार्गों के डामरीकरण के निर्देश दिये थे।

दमदेवल-गडरी मोटर मार्ग, सलाण ग्राम सम्पर्क मोटर मार्ग, गवाणी-झलपाणी मोटर मार्ग, संगलाकोटी-भैड़गांव मोटर मार्ग, बिजोरापानी-कुण्जखाल-कोलाखाल मोटर मार्ग, ओडगांव-बौन्दरखाल मोटर मार्ग, सतपुली-सिसल्डी मोटर मार्ग, दुधारखाल-वड्डा-ताड़केश्वर मोटर मार्ग, सतपुली-बरसूड़ी मोटर मार्ग, गवाणां-कमलखेत-बन्दूण मोटर मार्ग, मैठाणाघाट-ढौंर-जाखणी- तकुलसारी- रसिया महादेव – सौंपखाल-दिवोली-बन्दरकोट-नौलापुर मोटर मार्ग , कोटा-पिपली मोटर मार्ग, भरपूर-सेम-ग्वाड़-कुलासू मोटर मार्ग, जणदादेवी-मरड़ा-स्योली- अन्दखिल-रीठाखाल मोटर मार्ग, बेरीखाल-मौन्दाणी-बछेली- बग्याली- जणदादेवी मोटर मार्ग, बडोली-बिन्जोली मोटर मार्ग, वैन्डुल-मुसासू-तूनाखाल मोटर मार्गों के डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

इसके अलावा विधायक महाराज के विधान सभा क्षेत्र में राज्य सेक्टर से किर्खू-कोटा- पिपली, खुलेऊ-पिपली- कुमराड़ी- सालकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा भगवती तलिया- कमलिया- संराईखेत मोटर मार्ग के कि0मी0 05 में आर0सी0सी0 मोटर सेतु के निर्माण के साथ-साथ राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विकासखंड पोखरा के अंतर्गत दमदेवल गडरी मोटर मार्ग द्वितीय चरण के अवशेष भाग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्यशासनादेश, विकासखण्ड पोखरा के अंतर्गत द्वितीय चरण में घंडियाल-कनोठखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण, विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत पाटीसैण-एकेश्वर मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत मोलखण्डी अकरी एवं मोलखण्डी सकरी हेतु मोटर मार्ग का नवनिर्माण और सतपुली स्थित लोक निर्माण विभाग लैन्सडान के निरीक्षण भवन (6 सूटर का अतिथि गृह सहित) नवनिर्माण के कार्यों की प्रशासकी एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें शीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News