Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

उपनल कर्मचारियों की मांग जायज:प्रीतम

हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज, के उपनल कर्मचारियों द्वारा समान कार्य- समान वेतन और 6 माह के अंदर नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत लगभग 22 दिनों से जारी हड़ताल/आंदोलन को आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने आंदोलन स्थल बुद्ध पार्क, तिकोनिया पहुँचकर समर्थन दिया।

इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने अपने संबोधन में उपनल कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी के समय की गयी सेवा के लिये आभार व्यक्त करते हुये उनकी मांगों को जायज ठहराया और पुरजोर समर्थन दिया। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ी है।उपअल कर्मचारियों के लिये पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बहुत कार्य किये और भविष्य में भी कार्य करते रहने के लिए वचनबद्धता व्यक्त की।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित हृदयेश ने अपने संबोधन में हर पल हर परिस्थिति में उपनल कर्मचारियों के हितों के लिये संघर्ष करने की बात कही और कांग्रेस सरकार बनने पर उपनल कर्मचारियों की जायज मांगो को सर्प्रथम पूर्ण करवाने का भरोसा दिया।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आर्यन्द्र शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के मार्गदर्शन में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज बनाने में अपना योगदान दिया था उसी प्रकार आज वो उपनल कर्मचारियों के हितों के लिये कार्य करेंगे।
इस दौरान प्रीतम सिंह , सुमित हृदयेश, आर्यन्द्र शर्मा , गिरीश पुनेड़ा , सुदर्शन परमार, संदीप पांडे, आशीष कुड़ाई, शुभम जोशी, सालिम सिद्दीकी आदि ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News