Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

कोरोना संक्रमित पाए गए ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के एचओडी का निधन

उत्तराखंड में कोरोनावायरस की दूसरी लहर काफी घातक साबित होती जा रही है और संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक दुखद खबर शिक्षा जगत से आई है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एचओडी, आईटी प्रो. मनीष महाजन का निधन हो गया है। वो कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रो. महाजन की जान बच नहीं सकी। प्रो. मनीष महाजन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष थे। छात्रों के बीच वो बेहद लोकप्रिय थे। शिक्षक प्रो. महाजन के निधन की खबर मिलते ही ग्राफिक एरा में शोक छा गया। प्रो. मनीष महाजन 49 साल के थे। वो मूलरूप से हरिद्वार के रहने वाले थे।


कुछ दिन पहले उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बीती शाम उनका कोरोना से लड़ते हुए निधन हो गया। मूलरूप से हरिद्वार के रहने वाले प्रो. महाजन का परिवार देहरादून में रहता है। वो अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को बिलखता छोड़ गए। प्रो. महाजन के निधन की सूचना से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल है। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने भी प्रो. मनीष महाजन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि प्रो. मनीष का अचानक चले जाना, शिक्षा क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

यह भी पढ़ें -  प्रेम विवाह कर अपने परिवार की शुरुआत की थी, फिर अचानक बीवी और सास को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी कर ली आत्महत्या
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News