Uncategorized
तानाशाही की हार संघर्ष की हुई जीत। परिवार संग दो मासूम बच्चियों के साथ धरने पर बैठे ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने मांग पूरी होने पर धरना किया समाप्त। नगर पालिका ईओ का जताया आभार।
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – नगर पालिका परिषद टनकपुर के ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने नगर पालिका द्वारा लंबित भुकतान को न किये जाने पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ नगर पालिका परिसर में सांकेतिक धरना दिया। गौरतलब है कि नगर पालिका के ठेकेदार कोठारी काफी लम्बे समय से अपने भुकतान को लेकर संघर्ष कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पालिका अध्यक्ष के नीजी कार्यालय और नगर पालिका कार्यालय के तमाम चक्कर लगाये। अपनी मांग को लेकर लगातार संघर्ष करने के साथ उन्होंने पालिका अध्यक्ष पर पूर्व में किये गये अमर्यादित व्यवहार और तानाशाही के आरोप भी लगाये।
ठेकेदार कोठारी ने नगर पालिका के अंतर्गत निविदा के माध्यम से किये गये कार्यों का भुकतान न किये जाने के विरोध में परिवार के संग मोर्चा खोला। जिसके चलते आज शुक्रवार 29 अगस्त को ठेकेदार कोठारी ने अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ नगर पालिका परिसर में धरना दिया जिसके बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी द्वारा लंबित भुकतान की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ उनकी मांग को पूरा किया गया ।
video link- https://youtu.be/QDbProP7iMQ?si=JjLOJpLd7TASu8i4
वहीं मांग पूरी होने पर अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने धरने को समाप्त करने का आग्रह किया। मांग पूरी होने के बाद धरने पर बैठे ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने अपने परिवार संग धरना समाप्त किया।और अधिशासी अधिकारी का आभार व्यक्त किया।
नगर पालिका ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने बताया निविदा के अंतर्गत क्षेत्र में जो भी कार्य पुरे किये गये थे उनका भुकतान पालिका अध्यक्ष की तानाशाही के चलते नहीं किया जा रहा था जिस से मेरे परिवार और मेरी आर्थिक और मानसिक स्थिति बहुत ख़राब हो रही थी। जल्द से जल्द भुगतान किए जाने की मांग को लेकर पूर्व में पालिका अध्यक्ष के नीजी कार्यालय के चक्कर काटने पर उनके द्वारा अमर्यादित व्यवहार किया गया व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को भी अपशब्द बोला गया था। वहीं फ़ाइल में आपत्ति लगा दी गई। जिसके बाद नगर पालिका जैई द्वारा निरिक्षण कर कार्य को पूरा किया जाना दर्शाया गया जिसके चलते पालिका प्रशासन द्वारा आपत्ति को हटा दिया गया। उसके बाद भी ज़ब भुकतान नहीं किया गया तो मजबूरन अपने परिवार के साथ नगर पालिका परिसर में धरना देने के लिए विवश होना पड़ा। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी द्वारा मेरी गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए मेरा लंबित भुकतान किया गया। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी का आभार व्यक्त करते हुए उनके आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।

