कुमाऊँ
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जाना वैश्विक महामारी का हाल
टनकपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के द्वारा श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। और तहसील सभागार में मीटिंग कर सचिव ने टनकपुर प्रशाशन से एवं समस्त पी. एल.वी. से टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना कि स्थिति क्या हाल-चाल जाना। एवं चम्पावत से आए आयुर्वेद अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा टनकपुर पी.एल.वी. को कोरोना से लड़ने हेतु निशुल्क दवाई देकर ज्यादा से ज्यादा दवाई अधिक लोगो को बांटने की समस्त पी.एल.वी. से अपील की है। मीटिंग में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के सचिव उदय प्रताप सिंह एवं श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया, नायब तहसीलदार पिंकी आर्या पी.एल.वी.अमित कुमार, रोनक अली ,अजय गुरुरानी,इजहार अली,नीतू एवं समस्त तहसील स्टाफ श्री पूर्णागिरि तहसील टनकपुर उपस्थित रहे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर