उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने किया शारदा क्षेत्र का निरीक्षण
चंपावत। जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विगत 2 दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद शारदा तटीय क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया, जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया, संबंधित विभागीय अधिकारियों, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय लोगों के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम सभा आम बाग में ककराली गेट से आम बाग को आ रहे पानी से ग्रामीणों की फसलों को हुए नुकसान तथा आवासीय भवनों के नुकसान का आकलन अधिकारियों के साथ कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा।
जिलाधिकारी ने टनकपुर शारदा बैराज का निरीक्षण कर जल स्तर की जानकारी ली, टनकपुर के बाद जिलाधिकारी ने बनबसा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।
रिपोर्ट – विनोद पाल