Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विक्षिप्त युवक बना ड्राइवर,खड़े डंपर को किया स्टार्ट,चपेट में आई दो स्कूटी

बागेश्वर। विक्षिप्त युवक के द्वारा खड़े डंपर को स्टार्ट कर दिया गया जिसकी वजह से दो स्कूटी डंपर की चपेट में आकर बता दे कि मामला कोतवाली के अंतर्गत तहसील रोड का है यहां सोमवार की दोपहर अफरा तफरी मच गई ,सौभाग्य से ट्रक रूक गया अन्यथा बढ़ा हादसा हो सकता था।सोमवार की दोपहर एक विक्षिप्त युवक तहसील रोड की ओर निकला।

यहां टीवीएस शो रूम के समीप उसे एक डंपर संख्या यूके 04सी बी 1855 खड़ा था। युवक ने दरवाजा खोला तथा चालक की सीट में जा बैठा। कुछ देर बाद उसे चाबी डंपर में ही मिल गई तो उसने डंपर स्टार्ट कर दिया। जिससे डंपर कुछ आगे तक गया तथा दो स्कूटी उसके चपेट में आ गई।उस वक्त डंपर चालक डंपर में चाबी रखकर कहीं गया था। इस घटना से वहां पर अफरा तफरी मच गई आसपास के युवकों ने किसी तरह से डंपर से विक्षिप्त युवक को किसी तरह से बाहर निकाला। बताया गया कि इससे पूर्व यह विक्षिप्त युवक तहसील परिसर में गया तथा वहां सूचना विभाग के एक कर्मचारी का टिफिन लेकर भाग निकला था। इधर नगर में विक्षिप्त युवकों के घूमने से लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय जनता ने नगर में धूम रहे विक्षिप्तों से निजात दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय मंत्री,सांसद अजय टम्टा पहुंचे टनकपुर के ग्राम मनिहारगोठ : ग्रामीण बोले रेलवे वाले रास्ता तो रोक ही रहे हैं RTI का भी नहीं देते जवाब
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News