राजनीति
नगर पालिका सभासद चुनाव में वार्ड नंबर 09 घसीयारामंडी की प्रत्याशी जया देवी के चुनाव प्रचार नें पकड़ी तेजी, अन्य महिला प्रत्याशी भी लगा रही एड़ी चोटी का जोर
टनकपुर – वार्ड नंबर 09 घसीयारा मंडी में सभासद महिला प्रत्याशी जाया देवी नें अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार तेज कर वार्ड वासियों की चौखट पर दस्तक देते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील करी
आपको बताते चलें वार्ड नंबर 9 घसीयरामंडी से सभासद पद के लिए चार महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं जिसमे जाया देवी, बबीता वर्मा, बरखा निषाद, सिम्मी निषाद द्वारा अपनी जीत हासिल करने के लिए एड़ी से छोटी तक का जोर लगाया जा रहा है