कुमाऊँ
छोटे निजी विद्यालयों के कर्मचारियों को भी प्रदान करेंगे खाद्यान्न सामग्री:कर्नाटक
अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा स्थिति अपने कार्यालय से एक नयी मुहिम की शुरुआत की जिसमें वे कोरोना महामारी एवं लाकडाउन से प्रभावित प्राइवेट स्कूलों के कर्मचारियों एवं शिक्षकों को सहयोग के रुप में खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहें हैं, जिस क्रम में उन्होंने आज अपने कार्यकाल से निजी स्कूलों के कर्मचारियों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के किट प्रदान कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।विगत दो माह से भी अधिक अवधि से लगातार कोरोना एवं लाकडाउन से प्रभावितों को सहायता एवं खाद्यान्न सामग्री प्रदान कर रहे श्री कर्नाटक पिछले एक सप्ताह से लघु व्यवसायियों में अल्मोड़ा विधानसभा के लगभग 2000 से अधिक टैक्सी चालकों को भी सहयोग प्रदान कर चुके हैं ऐसे में उनकी प्राइवेट स्कूल के कर्मचारियों हेतु इस प्रयास का सभी ने स्वागत किया ।
श्री कर्नाटक ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों के यह कर्मचारी विगत एक वर्ष से अधिक समय से बहुत प्रभावित हुए हैं , चूंकि काफी समय से स्कूल बन्द है और संचालक भी इन कर्मचारियों को वेतन समय से प्रदान नहीं कर पाते हैं जिस कारणवश इन कर्मचारियों को खाद्यान्न जैसी मूलभूत जरूरतों की समस्या उत्पन्न हो गयी है और श्री कर्नाटक ने आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से इन कर्मचारियों हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान करने हेतु प्रयासरत हैं तथा इसी क्रम में उन्होंने इन कर्मचारियों के सहयोग हेतु एक छोटे से प्रयास के रूप में खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया है जिसमें वे अल्मोड़ा विधानसभा के प्रभावित कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को खाद्यान्न आदि का सहयोग प्रदान करेंगें।
श्री कर्नाटक ने अपील की है कि ऐसे निजी विद्यालयों के कर्मचारी उनसे सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि नि:संकोच प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना एवं लाकडाउन से प्रभावितों हेतु उनका सहयोग कार्यक्रम भी निरंतर जारी रहेगा और नगर क्षेत्र में जरूरतमंदो तक पका हुआ भोजन भी पहुंचाने का कार्यक्रम जारी रहेगा।
रिपोर्ट-बलवंत सिंह