गढ़वाल
तेजी से चल रहा रेस्क्यू अभियान, PMO के पूर्व सलाहकार ने बताया कब बाहर आएंगे श्रमिक
सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को फंसे हुए 11 दिन बीत चुके हैं। श्रमिकों को निकालने के लिए शासन प्रशासन की जद्दोजहद जारी है। आज सभी श्रमिकों के बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही है। पीएमओ के पूर्व सलाहकार के अनुसार 14 से 15 घंटे बाद श्रमिकों के बाहर आने की उम्मीद है।
.
तेजी से किया जा रहा रेस्क्यू का कार्य
पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि जो बाधाएं आनी थीं उसे हम पार कर चुके हैं। अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर तक पार कर लेंगे।
भास्कर खुल्बे ने बताया ड्रिलिंग का काम जारी है। 12 से 14 घंटे हमें वहां पहुंचने में लगेंगे। उसके बाद वहां श्रमिकों को एकत्र करके एनडीआरएफ की सहायता से श्रमिकों को बाहर निकालने में 2-3 घंटे का समय लग सकता है।’
सुरंग में डाले जाने हैं तीन और पाइप
मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘तीन और पाइप जाने के अनुमान है। अगर दिन खत्म होने तक कोई चीज बीच में नहीं आती है तो आज इस अभियान में सफलता मिल जाएगी अतुल करवाल ने बताया कि पाइप पार होने के बाद पहले एनडीआरएफ के जवान उसका निरिक्षण करेंगे। इसके बाद ही पहियों वाले स्ट्रेचर से मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा।