Uncategorized
हेमकुंड साहिब पहुंचा श्रद्धालुओं का पहला जत्था, ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारों के बीच खुले धाम के कपाट
श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब के कपाट
हेमकुंड साहिब के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। बता दें शुक्रवार को हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए गुरुद्वारा गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ था।
गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह और बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जत्थे को रवाना किया था। जो दोपहर तीन बजे घांघरिया पहुंचा था। इसके बाद 25 मई को सुबह साढ़े 9:30 बजे ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारों के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट विधि-विधान से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं।
श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित
बता दें श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध करने का दावा किया हुआ है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सुरक्षा को देखते हुए शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3500 श्रद्धालुओं की सीमा भी निर्धारित की गई है।